जनबोल न्यूज
अरूणाचल प्रदेश की राजनीति में जदयु और भाजपा में बड़ा उलट फेर हुआ . जदयु के 6 विधायक अपना पाला बदल कर बीजेपी में शामिल हो गए. इस मसले पर सीएम नीतिश ने फिलहाल चुप्पी साधी हुई है , लेकिन डिप्टी सीएम रेणु देवी का इस पर बयान आया है .
रेणु देवी ने कहा की अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के विधायकों को बीजेपी ने तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल नहीं कराया. बल्कि जेडीयू के विधायक अपनी मर्जी से बीजेपी में शामिल हुए हैं और अपनी मर्जी से कोई भी कहीं जा सकता है.आगे उन्होने बीजेपी और जदयु के बीच दरार की बातों का खंडन करते हुए कहा की नीतीश कुमार उनके लिए अभिभावक की तरह हैं . अरुणाचल प्रदेश का असर बिहार में नही पड़ेगा.
गौरतलब हो की आज और कल जदयु की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. जिसमें सीएम नीतिश कुमार आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते . इसलिए ये बैठक अहम मानी जा रही है .