जनबोल न्यूज
आज बिहटा प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने बिहटा बीआरसी में एक बैठक आयोजित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से अनुरोध किया कि ओडीएल सत्र 2013 – 15 में प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए शिक्षकों का अभी तक प्रशिक्षित शिक्षक का वेतन नहीं दिया जा रहा है .
साथ ही nios से प्रशिक्षित लगभग 9 शिक्षकों ने भी कहा कि उनको भी अप्रशिक्षित शिक्षक का वेतन प्राप्त हो रहा है जो कि शिक्षा विभाग के डायरेक्टर के पत्र का उल्लंघन है शिक्षा विभाग के डायरेक्टर पत्र जारी कर कहा है। कि अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी उनको वेतन नहीं दिया जाएगा लेकिन प्रशिक्षण के उपरांत भी जिन शिक्षकों को प्रशिक्षित का वेतन दिया जा रहा है, तो इसके लिये किसके ऊपर यह जवाबदेही तय होगी।
शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है और अपने बाद के प्रशिक्षित शिक्षकों से वरीयता में निम्न हो गए हैं और हीन भावना के से ग्रसित हो रहे हैं। प्रशिक्षित शिक्षकों ने सरकार से कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर प्रशिक्षित का वेतनमान नहीं दिया जाएगा तो बड़े आंदोलन की शुरुआत किया जाएगा ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि की हड़ताल अवधी का सामंजन नवंबर में ही हो गया है लेकिन अभी तक हड़ताल अवधि का वेतन नहीं दिया गया है अगर सरकार शिक्षकों के हित की बात करती है तो हड़ताल अवधि का वेतन यथाशीघ्र देने का कार्य करें बहुत से मामलों का अंतर राशि का भुगतान बाकी है उसको भी यथा शीघ्र भुगतान करने की कृपा करें अन्यथा संघ आक्रोश पूर्ण आंदोलन के लिए विवश होगा आज की बैठक में उपस्थित हुए आनंद मिश्रा, मनीष कुमार ,मोहम्मद राशिद,मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद साबिर हुसैन ,प्रवीण कुमार रंजन, उपेंद्र मांझी केशव कुमार, सुधांशु रंजन, स्नेहा,पल्लवी कुमारी,सीमा कुमारी, कुमारी संगीता एवं मोनी कुमारी।