जनबोल न्यूज
नए साल में बिहार में जदयु की राज्य कार्यकारणी बैठक होने जा रही है .ये बैठक आगामी 10 जनवरी 2021 को होने वाली है .इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य के अन्य नेता भी शामिल होंगे. बताते चले की इससे पहले जदयु ने दो दिनों की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक की थी . जिसमें कई अहम फैसले किए गए और साथ ही आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का भी प्रस्ताव भी इसी बैठक में लाया . जिसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.
जदयु की ये राज्य कार्यकारणी बैठक काफी खास मानी जा रही है .इसमें बिहार की राजनीतिक स्थिती में भी बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है . आगे के लिए पार्टी रणनीति बना सकती है . अरुणाचल प्रदेश में जदयु विधायक के पाला बदल कर भाजपा में शामिल होने से जदयु पार्टी नाराज चल रही है . जदयु और भाजपा में भले ही दावा किया जा रहा है की सब कुछ सही है , लेकिन वर्तमान में बिहार की सियासत देख ऐसा लग नही रहा .ऐसे में अब पार्टी की राज्य कार्यकारणी बैठक को खास माना जा रहा है .