जनबोल न्यूज
बिहार मे नितीश कुमार के नेतृत्व चौथी बार NDA की नई सरकार के गठन के बाद विगत कुछ वर्षों मे बिहार मे बढ़ रही बेतहाशा रूप से अपराध की ग्राफ और देशी और विदेशी शराब की अवैध रूप से बड़े पैमाने पर हो रही बिक्री से मुख्यमंत्री नितीश कुमार की हो रही चारों तरफ विपक्षी पार्टियों द्वारा चौतरफा आलोचना ने नितीश कुमार की चिंता बढ़ा दी है . जिसको गंभीरता से लेते हुए अपराध नियंत्रण और शराब की बिक्री पर तत्काल लगाम लगाने के लिए इसे अपनी पहली प्राथमिकता तय करते हुए इसे खत्म करने पर जोर दिया है . इस दिशा मे कई प्रयास राज्य सरकार करने मे जुटी है.
दूसरी ओर जिसका असर पुलिस विभाग में देखने को मिल रहा हैl पुलिस अब रात के दो बजे भी शराब भट्ठियों पर हमला कर उसे ध्वस्त कर रही है. जिसका ताजा तरीन उदाहरण है पटना जिले के बिहटा पुलिस ने एक ऐसे हीं शराब भट्ठी मे रात को शराब लेने के बहाने घुसी गई और निर्मित लगभग पांच सौ लीटर देशी शराब को नष्ट कर आग के हवाले कर दिया .
जानकारी के अनुसार दरअसल बिहटा थाना क्षेत्र के लई गांव के बाहर एक मकान बना हुआ था जिसको को पहले लोग इसे निजी मकान समझते थे, जिसमें अवैधरूप से शराब माफियायो द्वारा देशी शराब बना कर उसे बेचने की कारोबार विगत कई वर्षो से किया जा रहा था , लेकिन पुलिस के कार्रवाई के बाद इसकी भंडा फोड़ हुआ और लोगों समझे कि इस घर में देशी शराब बनाकर उसे आसपास के इलाकों में बेचा जाता है. अहम बात यह है इसकी सूचना थाना के चौकीदार द्वारा दिया गया . रात को दो बजे दीवार गिरने और आग की आवाज से लोगों में अफरातफरी मच गई थी , लेकिन बाद में शराब की बात सुन आसपास के सभी लोग भौचक रह गए. इसके पहले भी बिहटा पुलिस के चौकीदारों द्वारा वर्दी उतारकर नदी पार शराब नष्ट करने की साहसिक कार्रवाई की गई है.
उधर दूसरी ओर नए साल की जश्न मनाने के लिए लाए जा रहे भारी मात्रा इंग्लिस शराब की उतारे जा रहे खेप को तीन दिनों पहले मनेर पुलिस ने दानपुर छावनी इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना पर व्यायपुर गाँव मे छापेमारी करते हुए पाँच गाड़ी उतारे जा रहे इंग्लिस शराब को बरामद कर बड़ी सफ़लता हासिल किया है l यह पटना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है .
वही इस बाबत बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश झा ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने शराब नहीं पीने और इसे बना के बाजारों में बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई की शपथ ली है ।कोई भी व्यक्ति सूचना दे पुलिस निश्चित कार्रवाई करेगी. पुलिस की इस करवाई के बाद शराब बिक्री और अपराध पर लगाम लगने की उम्मीदें जगी है l पुलिस अगर ठान ले तो बेलगाम हो चुके अपराध और शराब की अवैधरुप से हो रही करोबार पर लगाम लगाना पुलिस के लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी, चुनौती को एक चैलेंज के तौर पर लेकर सिर्फ सरकार की कड़ी करवाई और दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता होनी चाहिए l