जनबोल न्यूज
बिहार विधानसभा चुनाव होने से पहले एनडीए सरकार ने बहुत सारे वादे किए थे की वे बिहार में उधोग धंधे लगाए थे . लेकिन नया तो फिलहाल कोई फैक्ट्री लगाने की बात तो नही हुई, लेकिन जो पहले से मौजुद चीनी मिल है , उसे जरुर बंद कर दिया गया है . जिसे लेकर बिहार सरकार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला किया है .बताते चले की बिहार में मौजुदा रीगा चीनी मिल को बंद करवा दिया गया है .
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की ….हमने भाजपा-नीतीश सरकार द्वारा बंद की गयी चीनी मिलों को शुरू करवाने का वादा किया था लेकिन मौजूदा सरकार ने बिहार में चालू एक और मिल को बंद करवा दिया।ना तो यह ज़ालिम सरकार युवाओं को नौकरी दे सकती और ना ही उद्योग-धंधे स्थापित कर रोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकती?
हमने भाजपा-नीतीश सरकार द्वारा बंद की गयी चीनी मिलों को शुरू करवाने का वादा किया था लेकिन मौजूदा सरकार ने बिहार में चालू एक और मिल को बंद करवा दिया।ना तो यह ज़ालिम सरकार युवाओं को नौकरी दे सकती और ना ही उद्योग-धंधे स्थापित कर रोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकती?https://t.co/zDmPfnNukh
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 2, 2021