जनबोल न्यूज
बिहार की सियासी गलियारें में बड़ा उथल – पुथल होने की संभावना जताई जा रही है . कांग्रेस पार्टी में बड़े टूट का दावा किया जा रहा है. कांग्रेस नेता भरत सिंह ने बड़ा बयान दिया है . भरत सिंह का कहना है कि पार्टी के 11 विधायक एनडीए में शामिल हो सकते हैं.
भरत सिंह के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल नेता अजित शर्मा को भी उन 11 लोगों में शामिल बताया. इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी छोड़ने वालों में शामिल होने वालों में शामिल है.
कांग्रेस नेता का कहना है कि मदन मोहन झा अब अशोक चौधरी के रास्ते पर जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के 11 विधायकों ने पैसे देकर टिकट लिया और चुनाव जीते. साथ ही दावा किया कि ये सभी एनडीए में जल्द शामिल हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि वह शुरू से आरजेडी से कांग्रेस के गठबंधन के खिलाफ रहे हैं। पार्टी को अब भी आरजेडी से अलग हो जाना चाहिए.बता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद बिहार कांग्रेस में विवाद की स्थिति है.