Janbol News

Corona impact : नहीं रहे बिहार के विवादित पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी

Janbol News Corona impact : कोरोना के दूसरे वेब के प्रभाव का अबतक कि बिहार में सबसे बड़ी मौत सामने आयी है. साबौर कृषि विश्वविद्यालय

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Janbol News

Corona impact : कोरोना के दूसरे वेब के प्रभाव का अबतक कि बिहार में सबसे बड़ी मौत सामने आयी है. साबौर कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और बिहार के  पूर्व शिक्षा मंत्री मेवाल लाल चौधरी की निधन की खबर है। निधन कोरोना के कारण हुयी है. कोरोना से लड़ते हुए चौधरी सोमवार सुबह 4:30 बजे अंतिम सांस लिये हैं। बताते चलें की मेवालाल चौधरी की तबीयत पिछले 5 दिनों से खराब थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। एंटीजन टेस्ट में मेवालाल चौधरी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए थे। पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही मेवालाल इलाज कराने पटना पहुंचे। लेकिन पीएमसीएच में बेड नहीं मिलने के कारण उन्हें पारस अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। मेवालाल चौधरी की तबीयत में सुधार नहीं होते देख डॉक्टरों ने उन्हें रविवार की रात वेंटिलेटर पर रखा। लेकिन संक्रमण अधिक फैल जाने से उनकी मौत सोमवार की अहले सुबह 4:30 बजे हो गई।

विवादों के कारण मेवाला को देना पड़ा था शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा

मेवाल लाल चौधरी नीतीश कुमार के 2020 में गठित नये कैबिनेट के शिक्षा मंत्री थे। वे 2015 से लगातार जदयू कोटे से तारापूर से विधआयक जितते आये हैं।  मेवालाल चौधरी भागलपुर के सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे। कुलपति रहते हुए मेवालाल पर नियुक्ति घोटाले का आरोप लगा था। शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर विपक्ष ने इसी आधार पर इस्तिफे की मांग की थी जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तिफा देना पड़ा था।

ट्रेंडिंग