BAR Council decision : बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के एक डिसिजन के बाद अब लालू यादव को बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल लालू यादव को 17 अप्रैल को झारखंड हाईकोर्ट से चारा घोटाले में जमानत मिल गयी है, लेकिन अब तक उनकी अदालती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। आदालती प्रक्रिया पूरी न होने की वजह से वे जेल से बाहर नहीं आ सके हैं। बताते चलें की कोरोना महामारी की वजह से बार काउंसिल ने वकिलों को कानूनी प्रक्रिया से दूर रहने को कहा था लेकिन बुधवार 28 अप्रैल के आदेश के अनुसार अब वकील बेल बांड, मुचलके की राशि और अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए वकील अदालत में जा सकेंगे। बार काउंसिल के आदेश की प्रति सभी राज्यों के बार कौंसिल को भेज दी गयी है। झारखंड बार काउंसिल को भी आदेश मिल गया है।
आज भरे जा सकते हैं बांड
बार काउंसिल ( BAR Council decision ) के आदेश के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि बृहस्पतिवार को लालू यादव की ओर से उनके वकील बेल बांड भरवाने की प्रक्रिया को पूरी करेंगे। ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि शुक्रवार तक लालू यादव बाहर आने की संभावना हैं।