Shabuddin death confirmation ; शुक्रवार से हीं सांसद शहाबुद्दीन के मौत की खबरें सोशल मीडिया पर छायी हुयी थी। खबर को हवा तब मिली जब ANI ने सुबह राजद प्रवक्ताओं और शहाबुद्दीन के परिवार के हवाले से खबर चलाई कि बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत हो गयी। ANI के ट्विट को आधार मान कर न्यूज पोर्टलों और चैनलों ने खबर चलाया लेकिन जब ANI की ओर से माफी मांगी गयी तो एकबार फिर हवा चली कि जेल प्रशासन ने ऐसी कोई पक्की जानकारी नहीं दी है और शहाबुद्दीन अभी जिंदा हैं।
CORRECTION | Tweet deleted as awaiting official confirmation. Conflicting information was provided to us from family members and RJD spokesperson confirming his passing away. Error regretted. pic.twitter.com/WMcnUD2Oou
— ANI (@ANI) May 1, 2021
शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि
बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत की अधिकारिक पुष्टि हो गयी है। समाचार ऐजेंसी ANI के अनुसार दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बारे पुष्टि होगयी है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें 20 अप्रैल 2021 को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उक्त बातें दिल्ली के तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल के हवाले से कही गयी है।
Information has been received from Deen Dayal Upadhyay Hospital about death of Mohammed Shahabuddin (in file pic), inmate of Delhi Prisons. He was suffering from #COVID19 and was admitted in Deen Dayal Upadhyay Hospital on 20th April 2021: Sandeep Goel, DG of Delhi's Tihar prison pic.twitter.com/hFhN7jbD6X
— ANI (@ANI) May 1, 2021
नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के मौत की अधिकारिक पुष्टी ( Shabuddin death confirmation ) आने के बाद सत्ता और विपक्ष के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने में जूटे हैं।
- बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होने कहा है कि वे बहुत लंबे समय तक सीवान से विधायक और सांसद रहे। सीएम ने कहा कि उनकी आत्मा को शांति मिले
- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।