Nandigram seat result controversy : पूरे बंगाल में दीदी का परचम लहरा लेकिन नंदीग्राम का संग्राम हार गयीं। टीएमसी के तरफ से चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप लगाया जा रहा है। अब ममता बनर्जी ने भी इस पर खुलकर बोला है। ममता बनर्जी ने कहा है कि उनके साथ धोखा हुआ है । उन्होने कहा है कि ‘मेरे पास किसी ने मेसेज भेजा कि नंदीग्राम के रिटर्निंग ऑफिसर ने किसी को लिखा था कि यदि उनकी ओर से रिकाउंटिंग का आदेश दिया गया तो जान को खतरा हो सकता है। यहां तक कि गवर्नर ने भी मुझे बधाई दी थी। फिर 4 घंटों तक के लिए सर्वर डाउन हो गया था। इसके बाद अचानक ही हर चीज बदल गई।’
I received an SMS from someone wherein Returning Officer of Nandigram has written to someone if he allows recounting then his life would be under threat. For four hours server was down, Governor also congratulated me. Suddenly everything changed: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/zT3hPiKRLv
— ANI (@ANI) May 3, 2021
पीएम नें जीत के बाद नहीं किया फोन ममता ने कही ये बात
Nandigram seat result controversy के साथ बंगाल चुनाव के परिणाम से जुड़ा एक और विवाद जुड़ा हुआ है। अमुमन राज्य के मुख्यमंत्री के पदभार ग्रहण करने जा रहे व्यक्ति को फोन करना औपचारिकता में शामिल है लेकिन इसबार पीएम के तरफ से ऐसा नहीं किया गया। इसपर भी ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोली है। उन्होने कहा कि जीत के बाद मुझे पीएम के तरफ से कॉल नहीं किया गया। ममता बनर्जी ने कहा कि यह पहला मौका है, जब किसी राज्य में परिणाम के बाद प्रधानमंत्री की ओर से फोन नहीं किया गया। इन सब के अलावा ममता बनर्जी ने एक बार फिर से नंदीग्राम सीट पर नतीजे के खिलाफ कोर्ट जाने का ऐलान किया है?