Janbol News

T20 World cup 2021 : टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान , धौनी रहेंगे मेंटर

जनबोल न्यूज  T20 World cup 2021 टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। इस बार की टी 20 विश्वकप भारत

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

जनबोल न्यूज 

T20 World cup 2021 टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। इस बार की टी 20 विश्वकप भारत विराट कोहली की कप्तानी में खेलेगा है। इसके अलावा रोहीत शर्मा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दिया गया है तो शिखर धवन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों कोे बाहर का रास्ता दिखाया गया है। टीम में कुल 18 खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें 15 खिलाड़ियों को प्लेंगी इलेवन में जगह देने के लिए रखा गया है तो तीन खिलाड़ी स्टैंड बाय के तौर पर रहेंगे। टीम में इंग्लैण्ड दौरे पर टीम से बाहर चल रहे आर अश्वीन को भी टी20 विश्व कप के टीम मे जगह दिया गया है ।

टी20 विश्वकप 2021 ( T20 World cup 2021 ) भारतीय टीम

टी20 विश्व कप 2021 (T20 World cup 2021) के टीम की घोषणा चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  की। इससे पहले इंग्लैंड में बीसीसीआई सचिव जय शाह, चेतन शर्मा और कप्तान विराट कोहली के बीच लंबी बैठक हुई थी, जिसमें टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम को अंतिम रूप दिया गया था। जिन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया गया वे इस प्रकार हैं- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी । टीम इन 15 खिलाड़ियों के अलावा स्टैंड बाय में श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर रहेंगे। इसके अलावा भारत को एक मात्र टी20 विश्वकप जीतवाने में सफल रहे महेंद्र सिंह धौनी को टीम के मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया है।

कहाँ खेला जायेगा टी20 विश्वकप 2021

टी20 विश्वकप 2021 (T20 World cup 2021) की बात की जाये तो यह  17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में होने वाला है जिसके लिए आज 15 सदस्यी टीम की घोषणा की गयी है।

ट्रेंडिंग