बिहार में एक अगस्त से जारी अनलॉक (Unlock) का रविवार को अंतिम दिन था।
अनलॉक में भी हर रोज कोरोना मरिजों की संख्या 500 से ज्यादा रोजाना सामने आती रही है।
ऐसे में राज्य में कोरोना संक्रमण (CoronaVirus Infection) के हालात को देखते हुए लग रहा है।
संक्रमण के मामले को देखते हुए सरकार इसे कम-से-कम 15 दिनों तक बढ़ा सकती है।
पहले से जारी छूट व सख्ती में छुट की बात करें तो किसी बड़ बदलाव की उम्मीद न के बराबर है।
लगभग तय है कि अभी स्कूल-कॉलेज सहित तमाम शिक्षण संस्थाएं अगस्त के अंत तक नहीं खाेले जाएंगे।
माना जा रहा है कि गृह विभाग इससे संबंधित आदेश सोमवार को किसी भी समय तक जारी कर सकता है।