Janbol News

Whatsapp ने लांच किया नया फीचर , 7 दिन बाद खुद डीलीट हो जाएंगे Chat , photo, video

जनबोल न्यूज Whatsapp ने भारतीयों को एक और खुशखबरी दी है .भारत में Disappearing Messages फीचर को यूजर्स के लिए लांच किया गया है. मतलब

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

Whatsapp ने भारतीयों को एक और खुशखबरी दी है .भारत में Disappearing Messages फीचर को यूजर्स के लिए लांच किया गया है. मतलब के अब आपके Whatsapp में आपके भेजे गए मैसेज, फोटो और वीडियो 7 दिनों के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे .बता दें की यह सिर्फ उन्ही कॉन्टैक्ट पर काम करेगा जिसे आप सेलेक्ट करेंगे .इस फीचर्स को भारतीय एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है.

ऐसे करें Activate

डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर एक्टिवेट करने के लिए आपको Whatsapp के contact में जाकर जिस व्याक्ति का Chat Automatic डिलीट करना है , उसे सेलेक्ट कर उसका प्रोफाईल ओपन करे , फिर डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर दिखाई देगा ,इस पर क्लिक करने पर ऑन और ऑफ का ऑप्शन दिखाई देगा, ऑन करने पर Disappearing Messages का फीचर आपके उस व्यक्ति के Chat में एक्टिव हो जाएगा.

ट्रेंडिंग