Janbol News
लोजपा पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि करोना के कारण बिहार की स्थिति बद से बदतर होतr जा रही है । नीतीश सरकार हर स्तर पर निकम्मा और निरंकुश साबित होते जा रही है , शासन और प्रशासन का आपस में कोई तालमेल नहीं है। एक तरफ सरकार करोना के रोक थाम के लिए तुगलकी फरमान जारी कर रही है तो दूसरी तरफ उन्हीं की प्रशासन उसे धरातल पर उतारने में असफल साबित हो रही है। करोना काल में शादी विवाह में जो गाइडलाइन जारी किए गए हैं उसे पूरा करने में शासन प्रशासन पूरी तरह निकम्मा साबित हो रही है. गांव में लोग शादी में हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं, बस में जहां 50% लोगों को परमिशन दिए गए हैं वहीं लोगों को बस में भरकर सफर तय करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। महंगाई और कालाबाजारी चरम सीमा पर है, सरसों तेल ₹200 लीटर खरीदने के लिए लोग मजबूर हैं। जो हाल करोना के रोकथाम को लेकर शहर की स्थिति है उससे कई गुना बदतर स्थिति गांव की है. गांव में करोना तेजी से फैल रहा है परंतु गांव के लोग भगवान भरोसे रहने के लिए मजबूर हैं। नीतीश सरकार बड़े चतुराई से करोना के ग्राफ को कम दिखाने के लिए टेस्टिंग को न्यूनतम स्तर पर कर दिया है। मुख्यमंत्री जी का गृही जिला नालंदा का एक बिधवा महिला पटना के पारस हॉस्पिटल में अपने इलाज के लिए जाती है मगर उसके साथ पहले बलात्कार और फिर हत्या कर दिया जाता है ना कोई टेस्ट ना कोई पोस्टमार्टम बल्कि सुराग को छिपाने के लिए सीधे अंतिम संस्कार कर दिया जाता है. इस तरह की अनेकों घटनाओं को बिहार सरकार के नाक के नीचे अंजाम दिया जाता है और बिहार सरकार बड़ी बेशर्मी के साथ उस पर पर्दा डालकर पाक साफ होने का ढोंग करती है। लेकिन पाप का घड़ा भर चुका है l नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर फौरन इस्तीफा दे देनी चाहिए।
https://janbolnews.com/massacre-in-bihar-history/top-news/