12th Board exam Cancel : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गयी है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली एक बैठक में 12वीं की परीक्षा रद्द करने से संबंधित फैसला लिया गया है। परीक्षा रद्द किये जाने बाद अब 12वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी करने के लिए क्या फार्मेट होगा इस पर सस्पेंस अब भी बरकरार है। 12वीं की परीक्षा रद्द किये जाने के पीछे बडी वजह देश में जारी कोरोना संक्रमण का दौड़ है। बताते चलें कि दसवीं कक्षा की परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है। स्कूलों से प्री-बोर्ड के एक्जाम के मार्क्स मांगे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि हालांकि 12वी की परीक्षा कोरोना महामारी के कारण रद्द की गयी है इसके बावजूद पिछले साल की तरह यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा।
रिजल्ट फॉर्मूला पर सस्पेंस
12वीं सीबीएसई की परीक्षा (12th Board exam Cancel) कोरोना महामारी के कारण वैसे तो रद्द कर दी गयी है । परीक्षा रद्द किये जाने के बाद लाखों छात्रों और गार्जियन के सामने बड़ा सवाल है कि परीक्षा का आयोजन नहीं किये जाने की सुरत में रिजल्ट जारी करने का फॉर्मूला क्या होगा ? बताते चलें कि कोरोना महामारी की पहली लहर से पहले पिछले साल सीबीएसई कुछ विषय की परीक्षा का आयोजन कर चुका था जिससे बोर्ड रिजल्ट जारी करने का आसान क्लू मिल गया था। इस बार चुकि अभी तक एक भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका है तो फार्मूले को लेकर सस्पेंस बरकरार है।
सुप्रीम कोर्ट को देनी है रिपोर्ट
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने का यह फैसला तब सामने आया है जब 3 जून को हीं सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से रिपोर्ट सौंपी जानी है। बताते चलें कि कोर्ट में सीबीएसई परीक्षा से संबंधित एक याचिका दाखिल की गयी है । दाखिल याचिका के आधार पर कोर्ट ने सरकार से परीक्षा से संबंधित 3 जून तक रिपोर्ट मांगा है।