Bihar Unlock 2.0 कोरोना महामारी के बाद पिछले सप्ताह से शुरू हुआ अनलॉक की प्रक्रिया थोड़ा और आगे बढ़ी है। सीएम नीतीश कुमार ने अनलॉक -1 के बाद अब अनलॉक 2 की घोषणा की है। अनलॉक -1 में दी जा रही छूटों और रियायतों में भी बदलाव की गयी है। जहाँ दुकानों को खोलने की समय सीमा 5 बजे शाम से बढ़ा कर 6 बजे शाम कर दी गयी है तो नाईट कर्फ्यू के समय में भी बदलाव किया गया है। नाईट कर्फ्यू का समय अब रात्री 8 बजे से सुबह 5 बजे तक का होने जा रहा है। इस आशय का ट्विट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से सूचना देते हुए लिखा है कि
कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।
बताते चलें कि कोरोना महामारी की भयावह होती स्थिति को देखने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 मई को राज्य में लॉक डाउन की घोषणा की थी। तब से अब तक राज्य के नागरिकों की कार्यपद्धति प्रभावित हो रही थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मौजूदा जारी गाइड लाईन को बिहार को अनलॉक (Bihar Unlock 2.0 ) करने की दूसरी गाइड लाईन है।