Garbage van disposed dead body
साईकिल पर लाश , एंबुलेंस में बालू के बाद अब बिहार में विकास का नया मॉडल सामने आया है। मामला बिहार के मुख्यमंत्री गृह जिले नालंदा के बिहार शरीफ नगर निगम का है। जहाँ कचड़ा उठाने वाले ठेले पर पार्थिव शरीर ढ़ोने का मामला सामने आया है। बात सिर्फ शव ढोने की भी नहीं है। आपदा को अवसर में बदलने पर उतारू माफिया भी कहाँ चुकने वाला था। माफिया भी कोई और नहीं निगम के वार्ड पार्षद हीं निकला। मोहल्ले के लोगों ने वार्ड पार्षद पर आरोप लगाया है कि दाह-संस्कार के लिए मृतक के परिजन से 16 हजार 500 रुपये वसूल किये गये। लोगों ने डीएम योगेन्द्र सिंह को आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगायी है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है।
दरअसल पुरा मामला तब उजागर हुआ जब बिहार शरीफ नगर निगम के दो कर्मी कुड़ा उठाने वाले ठेले पर रख शव को ले जा रहे थे । कचड़ा उठाव वाले ठेले पर ढोया जा रहा लाश का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में निगम कर्मी कचड़ा ठेला से शव को लेकर मुक्तिधाम में ले जाते दिख रहे हैं। जहाँ कर्मी खुद पीपीई कीट में नजर आ रहे हैं लेकिन शव को मात्र चादर से ढ़का गया है।
Garbage van disposed dead body