Janbol News

lock down impact : युवक ने लगाया गुहार गर्लफ्रेंड की शादी रोकवा दें नीतीश जी।

Janbol News lock down impact : कोरोना महामारी  घर में रह रहे लोगों को भी अलग अलग तरह से प्रभावित कर रहा है। पिछले लॉक

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Janbol News

lock down impact : कोरोना महामारी  घर में रह रहे लोगों को भी अलग अलग तरह से प्रभावित कर रहा है। पिछले लॉक डाउन में बढे घरेलु हिंसा की घटनाओं से तो आप सब अवगत हैं । अब जब बिहार समेत देश के अलग अलग  हिस्सों में कोरोना महामारी के दूसरे फेज के कारण बढ़ते संक्रमण के बाद लॉक डाउन लगा है तो एक नये तरह का प्रभाव सामने आया है। दरअसल पंकज कुमार गुप्ता नाम के एक युवक का ट्वीट इन दिनों चर्चा का विषय बना है। इस युवक की गर्लफ्रंड की शादी 19 मई को हीं होनी है। ऐसे में युवक असहाय महसूस करता हुआ बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के उस ट्वीट में कमेंट किया है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में लॉकडाउन बढ़ा कर 25 मई तक करने की बात कर रहे हैं।

युवक नीतीश कुमार से आग्रह के मुद्रा में लिखता है सर अगर शादी पर रोक लगा देते तो मेरी गर्लफ्रेंड की शादी 19 मई को है वह भी रूक जाती । आपका हम जीवन भर आभारी रहेंगे।  

बताते चलें की कोरोना महामारी के प्रभाव ( lock down impact )  के कारण सभी तरह के धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगी है लेकिन शादियों पर रोक नहीं लगी है। जहाँ पहले 100 लोगों के साथ शादियों में शामिल होने की इजाजत थी वहीं यह संख्या अब मात्र 20 तक सीमित कर दी गयी है लेकिन शादियों का दौर जारी है। ऐसे में जो युवक- युवती अपने अनुसार अपने जिंदगी जीना चाह रहे थे उनके लिए मुश्किलों का पहाड़ लॉकडाउन में शादी खड़ा कर रहा है।

ट्रेंडिंग