cyclone Tauktae impact : भारत के तटीय इलाके में कहर ढ़ा रहा चक्रवात तौकते के कारण भारी पैमाने पर जान माल की क्षति हो रही है। अब इस तुफान के कारण मुंबई से तकरीबन 175 किलोमीटर दूर एक भारतीय जहाज के लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि जहाज हीरो ऑयल फिल्ड के पास डुबा है। जहाज में सवार लोगों को बचाने के लिए भारतीय नौसेना ने राहत एंव बचाव कार्य के जूट चुकी है। जानकारी के मुताबिक 146 लोगों को भारती नौसेना ने बचा लिया है जबकि 130 लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश में भारतीय नौसेना लगातार जूटी है। नौसेना ने बचाव कार्य के लिए मंगलवार की सुबह पी-81 को तैनात किया था। यह खोज एवं बचाव कार्यों के लिए नौसेना का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है। पूरी रात समुद्र में चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करते हुए खोज और बचाव कार्य चलाया गया. मंगलवार सुबह छह बजे तक पी-305 से 146 लोगों को बचा लिया गया।
cyclone Tauktae impact
At least 146 personnel rescued so far from the barge P305 which is sunk on site. Aerial search commenced at first light with Indian Navy P8I on task: Defence PRO#CycloneTauktae
— ANI (@ANI) May 18, 2021