Blue tick twitter account : माईक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर कई एकाउंट आपने देखे होंगें जिन पर ब्लू टिक लगी हुयी होती है। ट्विटर एकाउंट पर ब्लू टिक यह साबित करता है कि अमुक व्यक्ति या संस्थान जिसका यह ट्विटर अकाउंट है वह एक सत्यापित व्यक्ति या संस्थान है। या यह भी कह सकते हैं कि इस एकाउंट पर आने वाले मैसेज ट्विटर के गाईड लाईन का पालन करता हो। एकबार फिर twitter verification प्रक्रिया को शुरू करने जा रहा है। बताते चलें की कुछ साल पहले ट्विटर ने अपने इस फिचर पर रोक लगा दिया था जिसपर से अब इस साल 2021 में रोक हटने जा रहा है।
फिर से आ रहा ब्लू टिक फिचर
ट्विटर के ब्लू टिक वाला फिचर एकबार फिर रोल आउट हो रहा है। अगले कुछ हीं हफ्तों में हर ट्विटर उपयोगकर्ता को ब्लू टिक एकाउंट( Blue tick twitter account ) वेरीफिकेशन का विकल्प दिखने लगेगा । हालांकि इस फिचर को उपयोकर्ताओं तक पहुँचने में थोड़ा समय लगने वाला है। फिलहाल वेरिफिकेशन ( verification) की प्रक्रिया शुरू करने पर वेरिफिकेशन से संबंधित जानकारी बतायी जा रही है।
किन्हें मिल सकता है ब्लू टिक ( blue tick )
किन्हें मिल सकता है ब्लू टिक ( who will get the blue tick ) प्रश्न का जवाब साफ है। ऐसा नहीं है कि हर उपयोगकर्ता के ट्विटर एकाउन्ट ( Twitter account ) ब्लू टिक से सत्यापित ( verified ) होने जा रहे हैं। ट्विटर ने ट्विटर उपयोगकर्त्ता को कुल छह अलग अलग केटेगरी में बांटा है। इनमें सरकार, कंपनियां, ब्रांड और संगठन, समाचार संगठन और पत्रकार, मनोरंजन, खेल और गेमिंग और कार्यकर्ता, आयोजक और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं. सिर्फ उरोक्त छह कटेगरी में रहने पर हीं आपके एकाउंट सत्यापित होने जा रहे हैं। इन छह केटेगरी के अलावा जो शर्तें लागू होती हैं उनमें अकाउंट ऑथेंटिक, नोटेबल और एक्टिव भी होना चाहिए शामिल है। ट्विटर के अनुसार आपके एकाउंट पिछले छह महीने में कम से कम एकबार खोली गयी हो तथा उसमें प्रोफाईल में आपकी फोटो लगी होनी चाहिए। यहीं नहीं आपके एकाउंट से एक ईमेल आइडी या फोन नंबर जुड़ा होना चाहिए।
कैसे करना होगा ब्लू टिक के लिए रिक्वेस्ट(Request) ?
कैसे करना होगा ब्लू टिक के लिए रिक्वेस्ट ( How to apply for blue tick ) यह सवाल आप सबों के मन में आ रहा होगा। इस सवाल का आसान सा जवाब है आपको अपने ट्वीटर एकाउंट पर जानें होंगे नीचे कुछ स्टेप्स दिये गये हैं उनका पालन करना होगा।
- सबसे पहले अप्लाई करने के लिए आपको मोबाइल ऐप या वेब वर्जन के जरिये अपने Twitter अकाउंट पर जाना होगा।
- इसके बाद तीन डॉट्स वाले आइकन पर क्लिक करना है. फिर सेटिंग्स पर जाकर प्राइवेसी पर जाना होगा.
- इसके बाद अकांट्स पर जाना है. फिर स्क्रॉल डाउन करें और Account information पर जाकर Verification Request रिक्वेस्ट पर टैप करें.
- Start पर टैप कर यूजर्स रिक्वेस्ट को सबमिट करना होगा.
बतातें चलें कि फिलहाल आप इन स्टेप्स का पालन करते हैं तो आपके सामने verification के पास No लिखे होने के अलावा learn more का option खुलेगा जिसपर क्लिक करते हीं blue badge से संबंधित जानकारी आने लगेगा।