बिहार इस साल में विधान सभा चुनाव होना है , जिसे लेकर नीतिश सरकार पूरा जोड़ लगाए हुए की महामारी के कारण चुनाव नही रुकना चाहिए. लेकिन विपक्ष चुनाव टालने की मांग पर अड़ा हुआ है . इसी क्रम में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी सीएम नीतीश को अपने टारगेट पर लिया है और चुनाव टालने की बात कही है.
PK ने अपने ट्वीट में लिखा, देश के कई राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकारी तंत्र और संसाधनों का एक बड़ा हिस्सा चुनाव की तैयारियों में लगा है. नीतीश कुमार जी ये चुनाव नहीं कोरोना से लड़ने का वक्त है. लोगों की जिंदगी को चुनाव कराने की जल्दी में खतरे में मत डालिए.
हालांकि इससे पहले भी राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस जैसी पार्टियां कोरोना काल में चुनाव नहीं करवाने की बात बार-बार उछाल रही हैं. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को भी ये पार्टियां अपने निशाने पर ले रही हैं. इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी ने भी फिलहाल चुनाव टालने का सुझाव दिया है.