Janbol News

पटना के इस इलाके में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका से डरे हुए है लोग

जनबोल न्यूज कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव से पहले ही लोग डरे व भयवीत है और उपर से जिला प्रशासन एंव निगम प्रशासन की लापरवाही

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव से पहले ही लोग डरे व भयवीत है और उपर से जिला प्रशासन एंव निगम प्रशासन की लापरवाही से मन्दिरीवासी कोरोना से मरने वाले लोगों के शव को मन्दिरी से सटे बाँसघाट विघुत शव दाह गृह के बगल मुख्य मार्ग से सटे जगह पर जलाने से भयवीय व डरे हुए है कि कहीं कोरोना से मरे लोगों के शव मुहल्ले से सटे जलने से इसका संक्रमण पुरे मन्दिरी मुहल्ले में न फैल जाये।इस सम्बन्ध में स्थानीय मुहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी पटना से लिखित शिकायत करने के बावजूद इस पर रोक नहीं लग सका है।

जिला प्रशासन और पटना नगर निगम के सहयोग से कोरोना से मरने वाले लोगों के शव को जलाने के लिए शव दाह स्थल पर एकान्त जगह पर जहाँ पर लोगों का आना जाना न हो और घनी आवादी से अलग जगह पर जलाने का प्रावधान है लेकिन जिला प्रशासन और निगम प्रशासन इन प्रावधान को ताक पर रख बाँसघाट के पास मुख्य सड़क एंव मन्दिरी मुहल्ले से सटे जगह पर ही करोना से मरे लोगों के शव रात में आकर यत्र तत्र जलाकर चले जाते है जिसके कारण संक्रमण का खतरा मन्दिरी मुहल्ले पर मंडराने लगा है।

जबकि राजापुर भट्ठा के पास से गंगा किनारे शव दाह स्थल तक जाने का रास्ता है लेकिन जाने के बजाये शहरी क्षेत्र से सटे मन्दिरी मुहल्ले के सामने बाँसघाट के पास ही लाश जलाकर चले जाते है।हर दिन रात्रि 9 बजे के बाद कोरोना के मरे लोगों के शव को जलाकर मृतक के शव का सामान भी फेंक कर चले जाते है।
जिला प्रशासन से जल्द इसके समाधान के लिए पहल करने की माँग बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के सचिव अजय कुमार पटेल ने की है।

ट्रेंडिंग