Janbol News

Loksabha Election 2024: NDA के सभी सीटों पर विशुद्ध रूप से परिवारवादी उम्मीदवार है-राजद

Janbol News प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार में प्रथम चरण की 𝟒 सीटों पर होनेवाले लोकसभा चुनाव  का प्रचार करने के लिए बिहार आरहे हैं। प्रधानमंत्री

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Janbol News
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार में प्रथम चरण की 𝟒 सीटों पर होनेवाले लोकसभा चुनाव  का प्रचार करने के लिए बिहार आरहे हैं। प्रधानमंत्री की पहली सभा जमुई में है। प्रधानमंत्री की सभा से पहले बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया है कि एनडीए के चारों सीटों पर विशुद्ध 𝟏𝟎𝟎% परिवारवादी उम्मीदवार है । इनमें से दो कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी 𝐁𝐉𝐏 पार्टी के है।

𝟏. जमुई- अरुण भारती- पूर्व 𝐌𝐋𝐂 ज्योति पासवान के सुपुत्र एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व॰ रामविलास पासवान जी के दामाद एवं 𝐋𝐉𝐏(𝐑) के 𝐌𝐏 व वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष के जीजा जी

𝟐. औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह, 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 राम नरेश सिंह के बेटे

𝟑. गया- पूर्व 𝐂𝐌 श्री जीतनराम माँझी जी – मंत्री व 𝐌𝐋𝐂 संतोष सुमन के पिता तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की 𝐌𝐋𝐀 सास ज्योति देवी के समधी

𝟒. नवादा- विवेक ठाकुर, 𝐌𝐏- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 श्री सीपी ठाकुर जी के बेटे

बाकी चरण के उम्मीदवारों की भी गिना दिया लिस्ट

राजद ने अपने प्रेस बयान में कहा है कि केवल पले चरण में हीं नहीं  बाकी चरणों में परिवारवादी उम्मीदवार उतारे हैं।

अभी तक घोषित उम्मीदवारों में निम्नलिखित भी विशुद्ध परिवारवादी उम्मीदवार है। आशा है प्रधानमंत्री जी इस परिवारवाद के बारे में भी जिक्र करेंगे।

𝟓. पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद, 𝐌𝐏- पूर्व मंत्री व 𝐌𝐋𝐀 ठाकुर प्रसाद के बेटे

𝟔. सासाराम- शिवेश राम- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 मुन्नी लाल के बेटे

𝟕. हाजीपुर- चिराग पासवान 𝐌𝐏- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 स्व॰ श्री रामविलास पासवान जी के बेटे

𝟖. समस्तीपुर- शांभवी चौधरी- मंत्री व 𝐌𝐋𝐂 अशोक चौधरी की बेटी और पूर्व मंत्री व 𝐌𝐋𝐀 स्व॰ महावीर चौधरी जी की पौत्री

𝟗. शिवहर- लवली आनंद Ex. 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 की पत्नी तथा वर्तमान 𝐌𝐋𝐀 की मम्मी

𝟏𝟎. वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार, 𝐌𝐏 – पूर्व मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 वैद्यनाथ महतो के बेटे

𝟏𝟏. प. चंपारण- संजय जायसवाल, 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 मदन जायसवाल के बेटे

𝟏𝟐. मधुबनी– अशोक यादव, 𝐌𝐏- पूर्व मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 हुकुमदेव यादव के बेटे

𝟏𝟑. वैशाली- वीणा देवी, 𝐌𝐏- जेडीयू 𝐌𝐋𝐂 दिनेश सिंह की पत्नी

𝟏𝟒. सीवान- विजय लक्ष्मी- पूर्व 𝐌𝐋𝐀 रमेश कुशवाहा की पत्नी

 

ट्रेंडिंग