Janbol News

महामारी में निवार्चन आयोग चुनाव कराती है तो पार्टी चुनाव मैदान में जायेगी : लोजपा-सेक्यूलर

जनबोल न्यूज लोजपा–सेक्यूलर बिहार के अगामी विधान सभा चुनाव में सभी 243 विधान सभा क्षेत्रों से उम्मीदवार उतारने की व्यापक तैयारी की समीक्षा क्षेत्रवार किया

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

लोजपासेक्यूलर बिहाके अगामी विधान सभा चुनाव में सभी 243 विधासभा क्षेत्रों से उम्मीदवाउतारने की व्यापक तैयारी की समीक्षा क्षेत्रवार किया गयाआज पार्टी के राज्य मुख्यालय में आहूपार्टी के कोर कमिटी की बैठक में कहा गया कि कोरोना संक्रमके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विकट परिस्थिति में भी यदि निवार्चन आयोचुनाव कराती है तो पार्टी चुनाव मैदान में जायेगीपार्टी ने संकल्प को पुनः दोहराया है कि पार्टी के कार्यकर्ता ही उम्मीवार होगेंपार्टी टिकट हीं बेचेगी। 

बैठक को सम्बोधित करते हुपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सत्यानन्द र्मा ने कहा कि आज कोरोना की मार और बाढ़ के विभीषिका को झेल रहे हैं सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहपहुँचाने और जामाल की रक्षा करने में पूर्ण विफल हैव्यापक भ्रष्टाचार के कारण अनेकों तटबन्ध टूट गएसरकार पर्दा डालने की शर्मनाक कोशिश कर ही है जो निन्दनीय है। 

बैठक की अध्यक्षता लोजपासेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम भरोसे शर्मा ने किया। 

ट्रेंडिंग