Janbol News

कोरोना के साथ साथ बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बने डॉ अभिषेक रंजन

जनबोल न्यूज आज बाढ़ के दूसरे दिन “बाढ़ राहत कार्यक्रम” के तहत “नर सेवा नारायण सेवा” के अंतर्गत हमारे युवा विधान सभा प्रत्याशी डॉ रंजन

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

आज बाढ़ के दूसरे दिन “बाढ़ राहत कार्यक्रम” के तहत “नर सेवा नारायण सेवा” के अंतर्गत हमारे युवा विधान सभा प्रत्याशी डॉ रंजन ने अपने टीमों के साथ लग्भग 2500 से ज्यादा बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री जिसमे पूरी सब्जी, चावल दाल, पानी बोतल, मोमबती, सलाई, केला, इत्यादि बाटी गई। तथा सभी जरूरतमन्दों तक इस भीषण परिस्थितियों में दिन रात एक कर बिन स्वार्थ के जनता की सेवा कर रहे है .

डॉ अभिषेक का कहना है कि मैं बरौली विधान सभा के साथ साथ पूरे गोपालगंज वासियों का बेटा के रूप में सेवा करता हूं और हमेशा करता रहूंगा तथा बाढ़ क्षेत्र में फँसे मवेशियों के लिए भी भूसा तथा अन्य सामग्री की व्यवस्था की जाएगी.

गोपालगंज जिले के बरौली तथा मांझा प्रखण्ड के लगभग सौ से अधिक गाँव बाढ़ के चपेट है जिसमे हजारो लोग घर से बेघर हो चुके में छोटे बच्चे , महिला तथा बुजुर्गों लोगो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा जिसको लेकर डॉ रंजन ने लोगों के कठिनाईयो को दूर करने के लिए यथासंभव प्रयास कर रहे है . बाढ़ के पहले डॉ रंजन ने कोरोना काल मे भी लोंगो की सेवा करने में पीछे नहीं थे लोगो को जागरूकता से लेकर दवा तक कि सुबिधा उपलब्ध कराए थे

ट्रेंडिंग