Janbol News

दरभंगा के डीएमसीएच में एक नौजवान दु:खद और दर्दनाक मौत

जनबोल दरभंगा के डीएमसीएच में आइसोलेशन वार्ड में एक नौजवान की मौत इलाज नहीं होने के कारण हो गई. जो की बहुत हीं दु:खद और

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल
दरभंगा के डीएमसीएच में आइसोलेशन वार्ड में एक नौजवान की मौत इलाज नहीं होने के कारण हो गई. जो की बहुत हीं दु:खद और दर्दनाकहै . इसी प्रकार की खबरें कटिहार, मुजफ्फरपुर और प्रदेश के दूसरे हिस्सों से सुनने को मिलती है। स्वास्थ्य कर्मी को अब तक सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया कराया गया। आम लोगों को अपने मर्जी से,  अस्पताल में इलाज कराने की भी आजादी नहीं है। मधुबनी, दरभंगा इलाके से आने वाले मरीजों को पटना में इलाज कराने की इजाजत सरकार  नहीं देती, उसी प्रकार बिहार के दूसरे इलाके के लोगों को भी अलग अलग जगहों तक सीमित कर दिया गया है।  पटना का प्रतिष्ठित अस्पताल एनएमसीएच की हालत पहले से हीं खराब है। पटना ऐम्स में आम लोगों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। पटना ऐम्स को बड़े बड़े लोगों, नेताओं के लिए रिजर्व रखा गया है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को तत्काल बर्खास्त करे

इस पर सीपीआई(एम) के राज्य सचिव  अवधेश कुमार ने कहा बिहार सरकार इस महामारी से लड़ने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।  बिहार सरकार निकम्मे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को तत्काल बर्खास्त करे, और स्वास्थ्य कर्मी के लिए सुरक्षा उपकरण, आम लोगों के लिए  इलाज के बेहतर  इंतजाम किए जाएं।

ट्रेंडिंग