Janbol News

तेजस्वी यादव ने 1942 के क्रांतिवीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी

जनबोल न्यूज आज राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं द्वारा 1942 के क्रांतिवीर शहीदों को नमन किया गया. आज ही के दिन 11 अगस्त, 1942

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

आज राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं द्वारा 1942 के क्रांतिवीर शहीदों को नमन किया गया. आज ही के दिन 11 अगस्त, 1942 को बिहार सचिवालय भवन पर राष्ट्रीय पताका फहराने के प्रयास में 7 वीर छात्रों द्वारा अंग्रेजों की गोलियाों का सामना करते हुए शहीद हुए सपूतों को बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

नेता प्रतिपक्ष ने बिहार विधान मंडल के मुख्य द्वार के सामने स्थित शहीद स्मारक पर जाकर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धा निवेदित किया तथा देष को स्वतंत्रता दिलाने में
उनकी कुर्बानी को याद किया। उन्होंने कहा कि इन वीर शहीदों की कुर्बानी के बदौलत ही देष आजाद हुआ और अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा।

इस अवसर पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेष अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं विधायक अब्दुलबारी सिद्दिकी, प्रदेष उपाध्यक्ष अषोक कुमार सिंह, प्रदेष प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, विधान पार्षद एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष प्रो0 रामबली सिंह चन्द्रवंषी, प्रदेष कार्यालय सचिव चन्देष्वर प्रसाद सिंह, युवा राजद के प्रदेष् अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब, महिला राजद के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 उर्मिला ठाकुर, प्रदेष महासचिव मदन
शर्मा, निर्भय अम्बेदकर, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता इत्यादि शामिल थे।

ट्रेंडिंग