Janbol News

कोरोना वायरस से बचाव के लिए निकाली गई अनोखी झांकी….

जनबोल न्यूज अरवल करपी प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा बाजार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस की भयावहता समझाने

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

अरवल करपी प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा बाजार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस की भयावहता समझाने तथा उससे बचाव के उपाय बताने को एक झांकी निकाली . झांकी में भारत माता , महात्मा गांधी ,भगत सिंह,  क्रांतिकारी ब्रिटिश सरकार व सिपाही का रूप धारण कर रूपाइठ गांव से होते हुए शहर तेलपा करपी इमामगंज शांतिपुरम तक पहुंची इस दौरान जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित ने गीत गाकर वायरस की ताकत और उससे जीतने को जज्बे की जरूरत बताते चल रहे थे।

डॉ ज्योति ने कहा कि कोरोना से जीतने का सबसे अच्छा उपाय मास्क और सामाजिक दूरी है बिना मास्क के घर से ना निकले।बस कुछ दिनों की बात है सब कुछ सही हो जाएगा. डॉ ज्योति ने उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस वायरस में बुखार के कारण शरीर के तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है जिस कारण व्यक्ति का शरीर गर्म हो सकता है ठंड महसूस हो सकती है संक्रमित व्यक्ति को गंध और स्वाद का पता नहीं चलता है बुखार और खांसी जैसी महत्वपूर्ण लक्षण है डॉ ज्योति ने गरीब बच्चों को तिरंगा झंडा भी बाटे इस मौके पर उपस्थित जदयू आदिवासी पर पोस्ट के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सद्दाम हुसैन अरविंद सिंह नंदकिशोर राम ओमप्रकाश विश्वकर्मा सुमन सिंह रवि कुमार विनय पाठक

ट्रेंडिंग