दलित सेना के प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लोकजनशक्ति पार्टी को 143 बिहार विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट नारा के साथ पूरे बिहार में रथ यात्रा और आम सभा किया इसे राज्य के नौजवानों के बीच नया बिहार का सपना जगा और लोगों ने चिराग के प्रति अपना आस्था भी जताया।
कुछ माह पहले राज्य के नेतृत्व को लेकर बहुत से एजेसियों ने सर्वे कराया चौक-चौराहा से लेकर विभिन्न कॉलेज परिसर तक जिसमें चिराग के प्रति लोगों ने एक मत से समर्थन दिया इस लिए लोजपा को 143 सीटों पर अपना उम्मीदवार देना चाहिए एवं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का सपना पूरा करना चाहिए।
श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि कुछ माह पूर्व झारखण्ड में लोजपा का नजर अंदाज कर चुनाव लड़ा गया था जिसका नतीजा लोगों ने देखा कि सरकार सत्ता से वे सत्ता हो गई। इसलिए लोजपा को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।