Janbol News

बिहार विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने बागी नेताओं को दी निष्कासन की चेतावनी

जनबोल न्यूज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar assembly Election ) 2020 में महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चनाव लड़ने

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar assembly Election ) 2020 में महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चनाव लड़ने वाले बागी नेताओं से प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने अनरोध किया कि वें अपनी उम्मीदवारी वापस लें।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ना अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। ऐसे सभी उम्मीदवारों को उन्होंने निर्देशित किया कि वो शीघ्र अपना बागी रुख छोड़कर महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन दें अन्यथा वे स्वतः 6 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित समझे जाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष दवारा तमाम जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने जिलों से वैसे नेताओं पर कार्यवाई कर सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी कमिटी को तत्काल उपलब्ध कराएं जो महागठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि ये अनुशासनात्मक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से लागू होगी

ट्रेंडिंग