Janbol News

IPL2020 : हैदराबाद ने 6 विकेट से मात देकर RCB को आइपीएल से किया बाहर

SRH vs RCB 2020 : Indian premier league के रोमांचक एलिमिनेदर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने धुआधार पारी खेल कर RCB को आइपीएल की टाम

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

SRH vs RCB 2020 : Indian premier league के रोमांचक एलिमिनेदर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने धुआधार पारी खेल कर RCB को आइपीएल की टाम से बाहर कर दिया . विराट की सेना ने 131 रन बनाए और हैदराबाद की टीम के सामने 132 रन का लक्ष्य रखा .

हैदराबाद के कैप्टन डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया . RCB की टीम से  पहले बल्लेबाजी करनेे पर कैप्टन विराट कोहली आए . जो महज 6 रनों पर ऑउट हो गए. ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बड़ा झटका जैसा था .  शुरुआत से ही विराट की सेना का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा .

एलिमिनेदर मैच  को हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया और क्वालीफायर 2 में जगह बना ली . अब टींम का मुकाबला आगे  दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement