Janbol News

कंगना रानौत ने जो बिडेन को बताया गजनी , लिखा हर 5 मिनट में डेटा क्रैश हो जाता है

जनबोल न्यूज बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रानौत ने जो बिडेन को अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है . उन्होने अपने ट्वीटर पर कमला

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रानौत ने जो बिडेन को अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है . उन्होने अपने ट्वीटर पर कमला हैरिस की विडियों को शेयर करते हुए उन्हे बधाई दी  साथ ही राष्ट्रपति जो बिडेन की तुलना चर्चित फिल्म गजनी से कर दी है .

कंगना रानौत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा की गजनी बिडेन के बारे में निश्चित नहीं है जिनका हर 5 मिनट में डेटा क्रैश हो जाता है, उन सभी दवाओं के लिए जिन पर उन्हें इंजेक्शन लगाया जाता है, वे एक वर्ष से अधिक नहीं रह पाएंगे ,  निश्चित रूप से कमल हैरिस शो चलाएंगी.  जब एक महिला उठती है, तो वह हर महिला के लिए रास्ता बनाती है.  इस ऐतिहासिक दिन की बधाई.

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement