Janbol News

पटना में पूर्व मुखिया का मर्डर, मार्निंग वॉक के दौरान सिर में मारी गोली

जनबोल न्यूज इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार से आ रही है, जहां अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार से आ रही है, जहां अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया हैं.

सुबह सवेरे अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. एनखां भीमनीचक पंचायत के पूर्व मुखिया संजय वर्मा को रविवार की सुबह अपराधियों ने गोलियों से भून दिया.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि संजय वर्मा हर रोज की तरह रविवार को भी घर से मार्निंग वॉक पर निकले थे. गांव के बाहर ही कुछ लोगों के साथ टहल रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें ताबड़तोड़ गोली मार दी. जिसमें से एक गोली संजय वर्मा के पीठ में लगी और दूसरी गोली सिर में जा लगी. गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए. आसपास के लोग और ग्रामीण तुरंत संजय वर्मा को अस्पताल लेकर जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

संजय वर्मा दुल्हिन बाजार में ऐनखां भीमनीचक पंचायत के 10 साल तक लगातार मुखिया रहे थे. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है.

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement