Janbol News

राजद ने कार्यकर्ताओं को दी हिदायत, आतिशबाज़ी , हर्ष फायरिंग से बचें

जनबोल न्यूज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को घोषित होने है , और एक्जिट पोल के बाद अनुमान लगाया जा रहा है की 

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को घोषित होने है , और एक्जिट पोल के बाद अनुमान लगाया जा रहा है की  बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के साथ तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे . अब इस हलचल के देखते हुए राजद ने अपने कार्यक्रताओं से चुनाव के नतीजों के दिन शांति बनाए रखने की अपील की है .

राजद ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा  की राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें- 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है। अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा।

दुसरे ट्वीट में लिखा की राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें- 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी आएँ आपकी राजनीति की परिधि अथवा केंद्र में, लक्ष्य अथवा मार्ग में केवल जन, जन सुविधा और जन उत्थान ही हैं और रहेंगे।

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement