जनबोल न्यूज
पटना के दानापुर में रक्तदान का आयोजन राकेश कुमार रंजन द्वारा किया गया . ऐसे तो राकेश कुमार रंजन ने देश की सेवा करने मैं आगे रहे हैं फिर भी वह अब राजनीति में सेवा भाव से काम करना चाहते है. ऐसे में वो दानापुर विधानसभा में सेवा करने के लिए उतर गए . हमेशा से वह हर 3 महीना पर रक्तदान का कैंप लगाते आए हैं.
उनका मानना है कि अगर हम एक एक आदमी अपना ब्लड डोनेट करते हैं तो एक आर्थिक मदद हो जाएगी किसी का ब्लड कैंसर होता है या कोई का खून की कमी होती है तो उसे ब्लड जल्दी नहीं मिल पाता है हम लोग को ऐसा सोचना यह मानना है कि यह रक्तदान अगर एक – एक आदमी से हम लोग ब्लड डोनेसन को देते हैं तो कोई भी आदमी के पास अगर पैसा भी नहीं रहे तो या ब्लड ले सकता है .
यह हमें संदेश देना है कि कोई भी इंसान लाचार हो जाए या मुसीबत में हो या उसके पैसा उसके पास भी ना हो तो भी या ब्लड खरीदने की जरूरत नहीं है हम लोग हमेशा से मदद करने आए हैं ऑडियो ब्लड रक्तदान देकर इंसानों के बीच एक मानवता का मिसाल बन रहे हैं.