Janbol News

बिहार का मुख्यमंत्री वैश्य समाज से बनाने की उठने लगी मांग , भाजपा को लिखा गया पत्र

जनबोल न्यूज बिहार विधानसभा चुनाव 2020, के परिणाम के बाद  वैश्य समाज को ज्यादा वोट मिलने के कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी से बिहार

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव 2020, के परिणाम के बाद  वैश्य समाज को ज्यादा वोट मिलने के कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी से बिहार का अगला मुख्यमंत्री वैश्य प्रतिनिधि को बनाए जाने के संबंध में पत्र लिखा है 

वैश्य चेतना समिति ने पत्र में लिखा की  आपकी पार्टी द्वारा बिहार में 15 वैश्य उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था जिसमें से 14 उम्मीदवार विजयी हुए तथा एक उम्मीदवार मात्र 480 वोट के अंतर से पीछे रह गए। महोदय एक मुहावरा सदा से प्रचलित है की भाजपा वैश्यों की पार्टी है और अबादी के हिसाब से भी हमारी संख्या लगभग 30% है, इस हिसाब से NDA गठबंधन में भाजपा को मिले 110 में से हम वैश्यों को कम से कम 33 सीट मिलना चाहिए था लेकिन मात्र 15 सीट ही दिया गया । हालांकि चुनाव से पूर्व हमारी संस्था द्वारा वैश्य बाहुल्य 60 विधानसभा क्षेत्रों की सूची प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी गई थी।

वैश्य प्रतिनिधयों के प्रति बिहार की जनता में जिस प्रकार का विश्वास इस बार देखने को मिला है, उसके अनुसार अगला मुख्यमंत्री वैश्य प्रतिनिधि को बनाया जाय ताकि पार्टी के प्रति वैश्यों की आस्था एवं आपके नेतृत्व के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे, इसके लिए हमारी संस्था बिहार की जनता एवं वैश्य समाज आपका सदा आभारी रहेगी।

 

ट्रेंडिंग