Janbol News

राजेन्द्र बाबू के समाधि स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो – सुमीत श्रीवास्तव।

जनबोल न्यूज भारत  के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के जयंती के अवसर पर “अखिल भारतीय कायस्थ महापंचायत” के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमीत श्रीवास्तव 

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

जनबोल न्यूज

भारत  के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के जयंती के अवसर पर “अखिल भारतीय कायस्थ महापंचायत” के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमीत श्रीवास्तव  के नेतृत्व में देशरत्न राजेंद्र प्रसाद जी के समाधि स्थल बांस घाट  पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके उपरांत श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार सरकार राजेन्द्र बाबू के समाधि स्थल को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करे क्योंकि राजेन्द्र बाबू बिहार के साथ-साथ सम्पूर्ण देश के गौरव हैं।

देश के प्रथम राष्ट्रपति के समाधि स्थल का विकास दिल्ली के राजघाट तर्ज पर हो । राजेन्द्र बाबू का चरित्र सर्वग्राही रहा था इसलिए वह सर्वमान्य हुए। हम सभी को बाबू के जीवन से सीखना चाहिए। “बाबू कहते थे- हारिये न हिम्मत बिसारिये न हरि नाम,जाहि बिधि राखे राम ताहि बिधि रहिये।।

इस अवसर पर डॉ. शंकरनाथ, अशोक श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा, आशीष कुमार चौधरी, अमन अमित, अभिजीत श्रीवास्तव आदि लोग ने श्रधांजलि अर्पित किया।

ट्रेंडिंग