शिक्षा विभाग सेे मिली जानकारी के अनुसार  उच्च माध्यमिक विद्यालओं में कुल 33916 शिक्षकों की बहाली होगी. जिसमें मैथ विषय के 5425 और साइंस विषय के 5425 शिक्षक होंगे. यानी कि दोनों विषयों को मिलकर कुल 10850 टीचर होंगे. इसके अलावा हिंदी विषय में 5425, अंग्रेजी विषय में 5425, सामाजिक विज्ञान विषय में 5425 शिक्षक होंगे. सबसे ज्यादा द्वितीय भारतीय भाषा के 5791 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी और सबसे कम 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होगी.

शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक प्रदेश की पंचायतों में 2950 नये माध्यमिक और 2475 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सृजित 33916 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति नये सत्र से पहले कराने का प्रयास चल रहा है.