Janbol News

 AIIMS के 5000 नर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 

जनबोल न्यूज दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्वैदिक संस्थान ( AIIMS ) 5000 हजार नर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. ये नर्स यूनियन छठे केंद्रीय वेतन मांग

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्वैदिक संस्थान ( AIIMS ) 5000 हजार नर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. ये नर्स यूनियन छठे केंद्रीय वेतन मांग को लेकर हड़ताल कर रहे है . एम्स के नर्सों की इस हड़ताल से मरीजों को दिक्क्तों का सामना करना पर रहा है . हलांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है की इनकी लगभग मांगों को मान लिया है . लेकिन नर्स यूनियन अपनी मांगो को लेकर अड़ा है और भाड़ी संख्या में नर्स जमा होकर अस्पताल के बाहर वेतन की मांगों को लेकर विरोध कर रहे है . एम्स के निदेशक ने नर्स युनियन से अपील की है की वह जल्द से जल्द अपने काम पर लौट आए . मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है .

 

 

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement