Janbol News

बेलागंज : बलात्कार पीड़िता के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने जांच दल का गठन किया

जनबोल न्यूज गया जिला के बेलागंज अन्तर्गत कुशवाहा लड़की की बलात्कार कर जघन्य हत्या की घटना की जांच के लिए राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जांच

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज
गया जिला के बेलागंज अन्तर्गत कुशवाहा लड़की की बलात्कार कर जघन्य हत्या की घटना की जांच के लिए राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जांच दल का गठन किया गया है। जांच दल के संयोजक विधायक बागी कुमार वर्मा एवं विधायक श्री
कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को सह संयोजक बनाया गया है। जांच टीम घटना स्थल पर जाकर अद्यतन वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त कर 03 दिनों के अन्दर प्रदेश कार्यालय में जांच प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
इस आशय की जानकारी राजद के प्रदेष कार्यालय सचिव चन्देष्वर प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement