Janbol News

गोपालगंज : पुलिस ने शराबियों तथा जुआड़ियों शिकंजा कस , 4 को किया गिरफ्तार

जनबोल न्यूज बरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोगल विरैचा गांव में 4 पियक्कड़ों का पुलिस ने धर दबोचा । पुलिस ने शनिवार शाम को मोगल

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोगल विरैचा गांव में 4 पियक्कड़ों का पुलिस ने धर दबोचा । पुलिस ने शनिवार शाम को मोगल विरैचा गांव के नजदीक बगीचा में जुआ खेल रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी साथी फरार हो गए । जहां रोज की तरह शराब पी कर जुआ खेल रहे थे।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर 4 लोग पकड़ लिए गए है । बरौली थाना के द्वारा चलाए गए अभियान में बरौली थाना प्रभारी अमरेंद्र शाह ने अपने पुलिस बल के साथ शपथ लिया है की पूरे थाना क्षेत्र को शराब और अपराध मुक्त नही होगा तब तब छापेमारी चलती रहेगी ।

पकड़े गए पियक्कडों की पहचान रामनरेश सोनी, नंदलाल महतो, गुड्डू शाह, विनोद शाह त्था धर्मेंद्र शाह के रूप में की गई है । पियक्कड़ों को पुलिस ने पकड़ कर मेडिकल जांच करवाया, और पाया की इन्होंने भारी मात्रा में शराब पिए हुए है । पुलिस ने शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

आशुतोष कुमार गौतम की रिपोर्ट

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement