Janbol News

किसानों ने सरकार को दी चेतावनी , बात नही मानी गई तो  26 जनवरी को ‘ट्रैक्टर किसान परेड’ होगा

जनबोल न्यूज किसानों ने नए कृषि बिल के विरोध में  सरकार के खिलाफ आंदोलन और तेज करने की घोषणा कर दी है . सरकार को नई

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

किसानों ने नए कृषि बिल के विरोध में  सरकार के खिलाफ आंदोलन और तेज करने की घोषणा कर दी है . सरकार को नई चेतावनी देते हुए किसान नेताओं ने कहा है कि अगर 4 जनवरी को सरकार से होने वाली बातचीत बे नतीजा साबित हुई तो वह आने वाली 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस  को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. साथ ही हरियाणा में पेट्रोल पंप और मॉल्स को बंद करवा देंगे.

किसान आंदोलन की आगे की रणनीति के बारे में बात करते हुए क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा कि, 23 जनवरी को हम विभिन्न राज्यों में राज्यपालों के घरों की ओर मार्च निकालेंगे और अगर सरकार के साथ बैठक में कोई ठोस हल नहीं निकला तो आने वाली 26 जनवरी को दिल्ली में ‘ट्रैक्टर किसान परेड’ आयोजित की जाएगी.

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement