Janbol News

हनुमान नगर में बिजली के चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत 

जनबोल न्यूज औराई प्रखंड के हनुमाननगर में बिजली के चपेट में आने से एक व्यक्ति का दर्दनाक मौत हो गया व्यक्ति का पहचान हो चुका

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

औराई प्रखंड के हनुमाननगर में बिजली के चपेट में आने से एक व्यक्ति का दर्दनाक मौत हो गया व्यक्ति का पहचान हो चुका है जिसका उम्र 60 वर्षीय कपल साह के रूप में पाया गया है वो अपने खेत में काम करने गए थे तो घर लौटते वक्त बॉस के पेड़ पर चढ़ कर दतुमन तोर रहे थे .इसी बीच बिजली की चपेट में आ गए और दर्दनाक मौत हो गया।

जबकि ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से कई सारे घटना हो रही है ग्रामीण को रोकने के बावजूद बॉस के ऊपर से तैतीस लाख वोल्टेज वाला तार ले जाया गया जिसके वजह से बार बार घटना हो रहा है परिजन का मांग है कि सही मुआवजा दिया जाय।मौके पर पूर्व मुखिया संजय गुप्ता, पंचायत समिति ध्रुब पासवान ,संजीव कुमार उर्फ लड्डू, रविनंदन कुमार यादव इत्यादि उपस्थित थे

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement