Janbol News

राजद के ऑफर को जदयु ने ठुकराया , आरसीपी सिंह ने कही ये बात

जनबोल न्यूज बिहार में बीते दिनों राजद के तरफ से जदयु को महागठबंधन में शमिल होने का न्यौता दिया गया . अब इसके जवाब में

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में बीते दिनों राजद के तरफ से जदयु को महागठबंधन में शमिल होने का न्यौता दिया गया . अब इसके जवाब में जेडीयू ने आरजेडी के तमाम ऑफर को सिरे से खारिज कर दिया है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का बड़ा बयान सामने आय़ा है. आरसीपी सिंह ने कहा की जेडीयू अपने नेता के दम पर है और हमें किसी की ऑफर की कोई जरूरत नहीं है. हम अपनी ताकत के बदौलत आगे रहेंगे. जेडीयू को आरजेडी की मदद की कोई जरूरत नहीं है.

आरसीपी सिंह ने न केवल आरजेडी को खरी-खरी सुनाई बल्कि बीजेपी और पीएम मोदी में पार्टी की आस्था भी जता दी. दरअसल अरुणाचल के मुद्दे का हवाला देकर बार-बार आरजेडी की तरफ से जेडीयू को ऑफर दिया जा रहा है लेकिन अब आरसीपी सिंह ने साफ कर दिया है कि बीजेपी के साथ उनकी कोई खटपट नहीं है।

कोरोना को दो-दो वैक्सीन को भारत में मंजूरी दिए जाने के बाद उन्होंने खुले दिल से पीएम नरेन्द्र की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से कोरोना वैक्सीन को भारत में लाने की तत्परता दिखायी वो काबिले तारीफ है और सभी को इससे सीख लेने की जरूरत है।

ट्रेंडिंग