Janbol News

विद्या के मंदिर में विद्या प्राप्त करने पहुंचे छात्र – छात्रा

जनबोल न्यूज गोपालगंज जिले में कोरोना महामारी के वजह से 9 माह से बन्द विद्यालय खुलने से विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम देखी गयी

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

गोपालगंज जिले में कोरोना महामारी के वजह से 9 माह से बन्द विद्यालय खुलने से विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम देखी गयी लगातार लम्बे दिनों से विद्यालय बन्द रहने के वजह से छात्रों का रुझान पढ़ाई की ओर से हट कर खेल के तरफ झुक गया है जिसको लेकर अभिवाहक चिंतित हैं.

सोमवार से उच्च विद्यालयों को चालू किया गया जिसमें वर्ग 9 एवम 10 के छात्र छत्राओं की पढ़ाई शुरू हो गयी छत्राओं के पढ़ाई शुरू होने से खुश दिख रहे थे । पढ़ाई शुरू होने से अब फिर से छात्र छत्राओ के भविष्य सुधरने का आशा की किरणें जगने लगी है जिले के अंतर्गत सभी खुलने से छात्रों में खुशी देखी गयी जिले के सभी प्रखण्ड के उच्च विद्यालय मांझागढ़ के प्रधानाध्यापक अजित राय माधव उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शमशाद अली कोइनी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रेणु देवी के देख रेख में वर्ग 9 और 10 के छात्र छात्रों का पढ़ाई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शुरू की गई ।

आशुतोष कुमार गौतम

ट्रेंडिंग