Janbol News

बिहार में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, विभाग ने ऐहतियात बरतने का दिया निर्दश

जनबोल न्यूज एक बार फिर बर्ड फ्लू का खतरा बिहार में मंडरा रहा है . जिसे लेकर बिहार में अलर्ट जारी किया गया है .

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

एक बार फिर बर्ड फ्लू का खतरा बिहार में मंडरा रहा है . जिसे लेकर बिहार में अलर्ट जारी किया गया है . दरअसल कई राज्यों में बर्ड फ्लू का प्रकोप जारी है . हलांकि बिहार में अभी तक बर्ड फ्लू का एक भी मामला देखने को नही मिला है लेकिन सरकार पहले से सतर्क है .

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने सभी जिलों के पशुपालन पदाधिकारियों को ऐहतियातन सभी तैयारी रखने और सचेत रहने का निर्देश दिया है.अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी ऐसी कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल विभाग को बताएं और आवश्यक कदम उठाएं

 

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement