Janbol News

बिहार में नर्स के पदों पर हो रही है बम्पर भर्ती , स्वास्थ्य विभाग ने मांगा आवेदन

जनबोल न्यूज बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली होने जा रही है . बिहार स्वास्थ्य विभाग बहाली की कार्रवाई शुरू कर दी

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली होने जा रही है . बिहार स्वास्थ्य विभाग बहाली की कार्रवाई शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से संविदा पर स्टाफ नर्स की बहाली की जाएगी।

बिहार के अस्पतालों में 4102 स्टाफ नर्स की बहाली की जाएगी। स्वास्थ्य इसके लिए 20 जनवरी 2021 की शाम छह बजे तक समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

अभ्यर्थियों को राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के अधिकृत वेबसाइट के कैरियर लिंक पर क्लिक कर विस्तृत निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन देना होगा। आवेदन देने के लिए अभ्यर्थियों को जीएनएम (जेनरल नर्स एंड मिडवाइफरी) या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बीएससी नर्सिंग परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है और साथ ही नर्सिंग काउंसिल में निबंधित होना भी अनिवार्य है।

इस बहाली के लिए अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष, गैर आरक्षित महिलाओं के लिए 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष व महिला के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष व महिला के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गयी है। समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार के अनुसार इन पदों के लिए आयु, कार्य अनुभव एवं शैक्षणिक योग्यता हेतु आधार तिथि 01 जनवरी 2021 होगी।

अभ्यर्थियों को राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के अधिकृत वेबसाइट के कैरियर लिंक पर क्लिक कर विस्तृत निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन देना होगा। आवेदन देने के लिए अभ्यर्थियों को जीएनएम (जेनरल नर्स एंड मिडवाइफरी) या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बीएससी नर्सिंग परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है और साथ ही नर्सिंग काउंसिल में निबंधित होना भी अनिवार्य है।

 

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement