Janbol News

पूर्व मंत्री श्याम रजक ने दरगाह पर चादर पोशी कर अमन और शांति की दुआ मांगी 

जनबोल न्यूज हजरत सैयद इमामुद्दीन कैलेंडर रहमतुल्ला अल्लाह का सालाना उर्स ,फुलवारी शरीफ लाल मियां की दरगाह पर चादर पोशी की गई. माननीय पूर्व मंत्री

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

हजरत सैयद इमामुद्दीन कैलेंडर रहमतुल्ला अल्लाह का सालाना उर्स ,फुलवारी शरीफ लाल मियां की दरगाह पर चादर पोशी की गई.

माननीय पूर्व मंत्री श्याम रजक जी नेता प्रदेश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी और उन्होंने कहा की हिंदू मुस्लिम एकता और गंगा जमुना की तहज़ीब हमेशा रहे. यही सामाजिक न्याय है और इसी भाईचारे को हम मरते दम तक समाज के साथ रहेगा. चादर पोशी मै कोसर खान, इकबाल अहमद, गोल्डन, अशोक यादव, भीम यादव, छोटे खान, आफताब आलम

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement