Janbol News

Whatsapp ने जारी किया नया अपडेट , एक्सेप्ट नही किया तो डिलीट होगा अकाउंट

जनबोल न्यूज Whatsapp ने एक बार फिर से अपना नया अपडेट जारी किया है . ये अपडेट अब तक का सबसे अलग अपडेट है इसमें

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

Whatsapp ने एक बार फिर से अपना नया अपडेट जारी किया है . ये अपडेट अब तक का सबसे अलग अपडेट है इसमें व्हाट्सएप अपनी शर्तों और गोपनीयता नीति को अपडेट कर रहा है. जिसका नोटिफिकेशन युजर को Whatsapp इस्तेमाल करने के दौरान मिला है . इसके बाद से Whatsapp ट्वीटर पर टॉप ट्रेंडिंग पर चल रहा है .

दरअसल व्हाट्सएप अपनी शर्तों और गोपनीयता नीति को अपडेट कर रहा है . कंपनी द्वारा पढ़ी गई अधिसूचना एंड्रॉइड और आईओएस उपयोगकर्ताओं को भेजी जाती है.कुछ प्रमुख अपडेट में शामिल होगा कि व्हाट्सएप उपयोगकर्ता के डेटा को कैसे संसाधित करता है.

व्हाट्सएप की नई सेवा की अवधि और गोपनीयता नीति 8 फरवरी, 2020 तक लाइव हो जाएगी। सेवाओं का उपयोग जारी रखने के लिए, उपयोगकर्ताओं को नियमों और शर्तों को स्वीकार करना होगा। यदि उपयोगकर्ता सेवा की नई शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं, तो वे 8 फरवरी से ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement