Janbol News

Farmer Protest : 40 दिन से ज्यादा हो गए , PM के मुंह से किसानों के लिए सात्वंना के एक शब्द नही निकला ;सुरजेवाला

जनबोल न्यूज देशभर में किसान आंदोलन के समर्थन में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है . इसी क्रम में अब कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज
देशभर में किसान आंदोलन के समर्थन में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है . इसी क्रम में अब कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने  कहा की  कांग्रेस किसानों के साथ है . साथ ही ऐलान करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी 15 जनवरी को हर प्रांतीय हेडक्वार्टर पर किसान अधिकार दिवस के रूप में एक जनआंदोलन तैयार करेगी.
सुरजेवाला ने कहा की लाखों अन्नदाता 40 दिन से अधिक से दिल्ली की सीमाओं पर काले कानून खत्म करने की गुहार लगा रहे हैं. हाड़ कंपाती सर्दी, बारिश,ओलों में 60 से अधिक अन्नदाता ने दम तोड़ दिया. PM के मुंह से देश पर कुर्बान होने वाले उन किसानों के लिए सात्वंना का एक शब्द भी नहीं निकला.
उन्होने कहा की कांग्रेस ने फैसला किया है कि किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को हर प्रांतीय हेडक्वार्टर पर कांग्रेस पार्टी किसान अधिकार दिवस के रूप में एक जनआंदोलन तैयार करेगी, धरना प्रदर्शन और रैली के बाद राजभवन तक मार्च करेंगे

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement